निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया के लिए पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला मुख्यालय पौड़ी में गुरुवार को पीठासीन अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रशिक्षण में 880 पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति और गोपनीयता बनाए रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन,कैमरा या अन्य रिकॉर्डिंग डिवाइस लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि यदि मतदान की गोपनीयता भंग होती है तो यह गंभीर मामला बन सकता है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसे बिना किसी संकोच के वरिष्ठ अधिकारियों से साझा करें। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण दीपक रावत ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी।