कांवड़ मेले में पूर्ण समर्पण और सजगता के साथ ड्यूटी करें जवान
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। कावड़ मेला के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी.मुरूगेशन व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने पौड़ी, देहरादून व टिहरी के समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने हेतु प्रेरित किया।
बताया कि ड्यूटी के दौरान कांवडियों हेतु बनाए गए प्लान से स्थानीय व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कांवड मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस दौरान एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह, एसएसपी देहरादून अजय सिंह व एसपी महोदय टिहरी आयुष अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा भी कावंड़ मेला व्यवस्था को सकुशल सम्पादन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।