पहले देश की सेवा की, अब करेंगे गांव की सेवा

DESK THE CITY NEWS
ग्राम पंचायत भलेर में एक नई कहानी का आरंभ हुआ है जहां रिटायर्ड फौजी वीरेंद्र सिंह तोमर को निर्विरोध प्रधान बनाया गया है इसके साथ ही पहले उन्होंने देश की सेवा की अब वह गांव का विकास करेंगे ग्रामीणों का कहना है कि उनके प्रधान बनने से गांव को एक नई दिशा मिलेगी दरअसल विकास नगर ब्लॉक के बिन्हार क्षेत्र का दुर दरस गांव भलेर मैं चार अन्य प्रत्याशियों ने प्रधान के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन ग्रामीणों के आपसी सहमति और योग्य प्रतिनिधि के मिलने पर बाकियों ने नामांकन नहीं कराया ऐसे में वीरेंद्र तोमर का सभी ग्राम वासियों ने एक बैठक कर उन्हें प्रधान चुना और सबके सहमति से निर्विरोध प्रधान बनाया वीरेंद्र सिंह तोमर ने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और ईमानदारी से गांव में काम करने की बात कही इस मौके पर पूर्व प्रधान विनय रावत आनंद रावत देव्पाल खेम सिंह हृदय सिंह खजान सिंह केसर सिंह मैहर सिंह सुरेंद्र चौहान नारायण सिंह कई ग्रामीण मौजूद रहे।