प्रो. शेखर पाठक को मिला ’‘अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति’’ सम्मान

प्रो. शेखर पाठक को मिला ’‘अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति’’ सम्मान

DESK THE CITY NEWS

नैनीताल। प्रख्यात इतिहासकार, लेखक और पर्यावरण चिंतक प्रो. शेखर पाठक को उनके बहुआयामी योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘अयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी नवीनतम पुस्तक ‘हिमांक और क्वथनांक के बीच’ के लिए प्रदान किया गया है। यह पुस्तक गंगोत्री से कालिंदीखाल और बदरीनाथ तक की कठिन हिमालयी यात्रा का दस्तावेज है, जो साहस, प्रकृति और मनुष्य के रिश्तों को गहराई से रेखांकित करती है।
इस सम्मान की घोषणा होते ही देशभर में बौद्धिक, साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने प्रो. पाठक को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “प्रो. शेखर पाठक पहाड़ के प्रति गहन चिंतन, संवेदनशील दृष्टिकोण और सच्चे शोध की मिसाल हैं। उन्होंने इतिहास, पर्यावरण, समाज और आंदोलनों के बीच सेतु का कार्य किया है। उनका कार्य सिर्फ शैक्षणिक नहीं, बल्कि सामाजिक पुनर्निर्माण का भी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *