तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन

तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन

DESK THE CITY NEWS

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह अहमदाबाद में विभिन्न सहकारी संस्थानों का भ्रमण कर वहां की कार्य संस्कृति का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही वह सहकारी बैंकों की वित्तीय प्रणाली व योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। डॉ. रावत अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय व अमूल डेयरी भी जायेंगे।
मीडिया को जारी बयान में डॉ. रावत ने बताया कि वह आगामी 12 जुलाई तक गुजरात राज्य के दौरे पर रहेंगे। अपने भ्रमण के दौरान वह गुजरात के सहकारिता मॉडल को समझेंगे,साथ ही वह सहकारी बैंकों की वित्तीण प्रणाली, ऋण वितरण, एनपीए नियंत्रण और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का भी तकनीकी अवलोकन करेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि गुजरात सहकारिता के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी स्थान रखता है और यहां का सहकारिता मॉडल अनुकरणीय है। अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप डॉ.रावत वृहस्पतिवार को अहमदाबाद में पंचमहल जिला सहकारी बैंक व दुग्ध समिति का दौरा करेंगे। जहां वह अधिकिरयों से बैंकिंग कार्यप्रणाली व वित्तीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे,साथ ही दुग्ध समिति के संचालन से भी अवगत होंगे। इसी क्रम में वह त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे, जहां वह सहकारिता क्षेत्र में दी जा रही शिक्षण व प्रशिक्षण पद्धतियों की विस्तृत जानकारी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *