पौड़ी पुलिस ने लिया हुक्का प्रेमियों पर सख्त एक्शन
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। ऑपरेशन लगाम के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों एव गंगा घाटों पर हुक्का पीते पकड़े गए युवाओं से करीब आधा दर्जन हुक्के जब्त किए। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा कुछ वाहनों से डंडे और स्टिक जैसी अवैध सामग्री भी बरामद की, जिन्हें तुरंत जब्त कर सभी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पौड़ी पुलिस का यह प्रयास हुड़दंगियों व अराजक तत्वों को एक साफ एवं कड़ा संदेश देना है यदि सार्वजनिक,धार्मिक/पर्यटक स्थानों पर इस प्रकार का गैरकानूनी और असामाजिक व्यवहार किया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित भट्ट, अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, अपर उपनिरीक्षक विनोद चमोली, हेड का. सुमन, हेड का. विनोद, का. लक्ष्मण, का. निर्मल, का. देवेश आदि शामिल थे।