हर्षिल घाटी में खुले में कूड़ा फेंकने पर होगी सख्ती, होगी कार्रवाई
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। हर्षिल घाटी में अब खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई अध्यक्ष युवक मंगल दल झाला एवं धन्यवाद प्रकृति अभियान द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर यह कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि हर्षिल घाटी में कुछ होटल व्यवसाय एवं रेस्टोरेंटों द्वारा खुले में कूडा फेंक रहे हैं, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था प्रवाहित हो रही है। इस संबंध में उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत ऐसे मामलों में 500 अर्थ दंड के साथ अन्य दडांत्मक कार्रवाई का प्रावधान है। ग्राम पंचायतों हर्षिल बगोरी मुखवा धराली झाला जसपुर और पुराली को निर्देशित किया गया है कि अपने आसपास होटल व्यवसाय एवं किराएदारों को अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु निर्देशित करें तथा सुखे और गिले कूड़े को पृथक रूप से संग्रहित कर नियत स्थान पर ही निस्तारित करें।