हरेला महोत्सव के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। हरेला महोत्सव के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में टेका क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता और हरेला पर्व की पारंपरिक भावना को मजबूती का संदेश दिया गया।
इस मौके पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की समृद्ध पर्यावरणीय संस्कृति का प्रतीक है और इसके माध्यम से समाज में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मनाया जाने वाला हरेला पर्व प्रकृति, हरियाली और संरक्षण का प्रतीक है। इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी राखी जुयाल, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमराडा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, वन दरोगा अनिल नेगी आदि उपस्थित थे।