महिलाओं को दिया स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी प्रशिक्षार्थियों को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह चौहान ने महिलाओं को भविष्य में स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने और उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं और युवतिओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागी न केवल अपने कौशल को निखारें, बल्कि अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण सुविधा भी प्राप्त करें। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए कौशलों को अपने करियर में लागू करने की इच्छा व्यक्त की। इस मौके पर उपासक से नंदकिशोर थपलियाल, मास्टर ट्रेनर नीता नंदन, प्रशिक्षक भूपेंद्र रावत, वीरेंद्र बर्तवाल, प्रवीन कप्रवान, संदीप पांडे और संगीता कप्रवान आदि उपस्थित थे।