ज्वाइंट बार्डर मीटिंग्स में इसबार नहीं हुई चर्चा।
लाखों की संख्या में आते हैं शोर प्रदूषण वाले वाहन
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। डाक कांवड़ में इसबार भी कानफोडू दुपहिए लोगों को परेशान करेंगे। ऐसे वाहनों को रोकने की प्रशासन की कोई तैयारी अभी तक दिखाई नहीं दी है।
कांवड़ मेले में कांवड़ के अंतिम चरण में डाक कांवड़ के वाहन लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंचते हैं। इसी दौरान लाखों कांवड़िए बाईकों पर जल लेने आते हैं। पिछले कुछ समय से कांवड़िए अपनी बाईकों को अलग दिखाने के लिए इस दौरान उन्हें मोडिफाइड कराकर लाने लगे हैं। बाइक्स के साइलेंसर हटवा लिए जाते हैं। अब ऐसी बाईकों में छोटी ढोलकी, बड़ी ढोलकी जैसे उपकरण भी लगवाए जाने लगे हैं। जिससे वह भयंकर शोर करती हैं। बाइक्स में पटाखे के धमाके वाले उपकरण भी लगाए जाते हैं। हालांकि यह मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ है और इसमें दस हजार के जुर्माने या तीन माह की सजा अथवा दोनों का प्रावधान है। लेकिन कांवड़ियों की एक साथ आने वाली लाखों की भीड़ में प्रशासन इसका पालन नहीं करा पाता। डाक कांवड़ के इस चरण में विदाउट हैल्मेट और ट्रिपल राईडिंग वालों का भी प्रशासन कुछ नहीं बिगाड़ पाता।
कांवड़ मेले में इसकी रोकथाम कैसे हो प्रायः ज्वाइंट बार्डर मीटिंग्स में इसपर चर्चा होती रही है लेकिन इसबार नियम कानून के लिए मेले में चुनौती बन रहे ऐसे वाहनों और कांवड़ियों पर नियंत्रण के लिए कोई चर्चा नहीं सुनाई दी। जिससे ये साफ है कि नियम कानून के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी खतरा बने ऐसे दुपहिए और कांवड़िए इसबार भी धड़धड़ाते हुए उत्तराखंड में घुसेंगे।
•भगवानपुर, नारसन से घुसते हैं वाहन•
डाक कांवड़ के दौरान कांवड़ वाहन नारसन, भगवानपुर, हरिद्वार के चंडी पुल और हिमाचल- पंजाब के बार्डर से उत्तराखंड और हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। बार्डर मीटिंग्स में ऐसे वाहनों पर उनके राज्यों में ही नियंत्रण की बात होती रही है लेकिन इसका अनुपालन नहीं होता। ऐसी भी आशंका है कि इस दौरान चोरी के दुपहियों का भी उपयोग होता है। क्योंकि गतवर्ष रुड़की भगवानपुर के बीच मार्ग में खड़े हुए ऐसे करीब ढाई सौ दुपहिए पुलिस ने बरामद किए थे, जिन्हें कांवड़िए लावारिस छोड़ गए थे।

[ ] डाक कांवड़ के दौरान आनेवाले ऐसे वाहनों को नियंत्रित किया जाता है। अत्यधिक भीड़भाड़ में अवश्य कुछ शिथिलता रह जाती है लेकिन इसबार एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहनों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-शेखर सुयाल एसपी देहात।