कुत्ते ने बुजुर्ग पर किया था हमला, पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। राजपुर क्षेत्र मे रोटवीलर नस्ल के कुत्तों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के ऊपर किये गये जानलेवा हमले की घटना में बुजुर्ग महिला के पुत्र उमंग निर्वाल पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी 74/1 किशनपुर जाखन देहरादून की तहरीर पर थाना राजपुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को कुत्ते के मालिक नफीस पुत्र शकूर अहमद निवासी वार्ड नं0 03 गुरूद्वारा गली थाना विकासनगरजनपद देहरादून हाल पता किश्नपुर, अर्द्धनारिश्वर मन्दिर के पास राजपुर देहरादून को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।