जिलाधिकारी ने दिए उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के चिन्हिकरण के निर्देश
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मानसून सीजन में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को दुरस्त क्षेत्रों में स्वस्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं देने और उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में सभी जरूरी इंतेज़ाम किए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को दुरुस्त स्थानों में जाकर स्थलीय स्तर पर गर्भवती महिलाओं की जानकारी एकत्रित करने और उनका समन्वित डेटा एकत्र करके निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में संबंधित सूचनाएं समय से उच्चतर स्तर को दिये जाने को कहा। दुर्गम इलाके और मानसून के दौरान सड़क संपर्क में संभावित व्यवधानों को देखते हुए, जिलाधिकारी ने सक्रिय उपायों के महत्व पर जोर दिया है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को दूरदराज के गांवों में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करने और उनके साथ मजबूत संचार चौनल स्थापित करने का निर्देश दिया गया है जिसमें समय पर जांच और प्रसव में सुविधा के लिए आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति, परिवहन और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए समय पर स्थानांतरित करने का प्रावधान किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम देवानंद शर्मा, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई उपस्थित थे, वहीं सीएमओ बीएस रावत, डीपीओ यशोदा बिष्ट सहित सभी सीएचसी और एमओआईसी और विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।