पालिका अध्यक्षा कत्यूरा की पहल, आबादी में नहीं घुसेगा बरसात का पानी
DESK THE CITY NEWS
कालाढूंगी(नैनीताल)। बरसात के दिनों में कालाढूंगी में वार्ड नंबर दो पॉलिटेक्निक स्थित आबादी क्षेत्र में जंगल का पानी लोगों की परेशानी का सबब बनता था, बरसात का यही पानी कानियाबेल की आबादी से होते हुए वार्ड सात की आबादी में आता था, विगत कई सालों से लोग परेशान थे, अब नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा रेखा कत्यूरा की पहल के बाद लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है। अब जंगलों से होकर आबादी में आने वाला यह बरसाती पानी आबादी में ना आकर बरसाती नाले में जायेगा।
रेखा कत्यूरा के पालिका अध्यक्ष बनने के बाद परेशान लोगों एवं वार्ड दो सभासद सुमन अधिकारी ने उनसे इस समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की थी, उन्होंने मौका मुआयना कर स्थिति को देखा, पालिका टीम और वन विभाग से बात की। जिसके बाद पॉलीटेक्निक के पीछे आबादी के निकट खाई खोदी जा रही है, और इस खाई को बरसाती नाले में मिलाया जा रहा है, ताकि बरसात का पानी आबादी में न घुसकर बरसाती नाले में चला जाए। पालिका अध्यक्षा कत्यूरा ने पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार एवं पालिका टीम के साथ कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बरसात के समय दिन या रात में अधिक वर्षा होने पर जंगल से होकर आने वाला पानी लोगों के घरों में घुसता था, जिससे उन्हें भारी परेशानी होती होगी, यह एक गंभीर समस्या थी, जिससे समस्या के समाधान का प्रयास किया गया है। इस दौरान सभासद पति मनोज अधिकारी, भूपाल बोरा, गौरव आदि उपस्थित रहे।