स्कूल परिसर में कीटनाशक दवाई का किया छिड़काव
DESK THE CITY NEWS
कालाढूंगी(नैनीताल)। कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक छोटी हल्द्वानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में बरसात के दिनों में बढ़ती घास के कारण कीटनाशक एवं घास को सुखाने वाली दवाई का छिड़काव किया गया। यह छिड़काव वार्ड नंबर एक के सभासद रोहित बुधलाकोटी के द्वारा नगर पालिका परिषद के माध्यम से कराया गया। सभासद रोहित बुधलाकोटी ने बताया कि विद्यायल में गर्मियों की छुट्टी थी, और अब बरसात के समय विद्यालय परिसर में काफी घास उग आई थी, यहां छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं, जिससे सांप, बिच्छू आदि कीट का खतरा बना हुआ था, जिस वजह से उन्होंने नगर पालिका परिषद के सहयोग से घास को सुखाने वाली एवं कीटनाशक दवाई की छिड़काव कराया है।
छोटी हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइट तार डालने की मांग
कालाढूंगी। सभासद रोहित बुधलाकोटी ने विद्युत विभाग से नगर पालिका के वार्ड नंबर एक छोटी हल्द्वानी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट तार डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पहले ग्राम सभा में था, जिस वजह से अब स्ट्रीट लाइट की जरूरत पड़ रही है। लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।