जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 3 जुलाई 2025 को पायलेट बाबा आश्रम, सैंज उत्तरकाशी के केयर टेकर स्वामी चेतन गिरी महाराज सन्यासी द्वारा कोतवाली मनेरी पर लिखित तहरीर देकर बताया कि को आश्रम में ताला खोलने को लेकर 3 स्थानीय व्यक्तियों क्रमशः राजेश रावत, प्रमोद रावत व प्रीति सिंह द्वारा उनके व आश्रम मैनेजर मनोज कुमार परिहार पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये जानलेवा हमला किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी राजेश रावत को गिरफ्तार कर लिया।