3 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने मिलाया परिजनों से
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। एक तीन साल की मासूम बच्ची जब भीड़ के बीच अकेली और डरी हुई गंगा चौक, रामझूला के पास रोती हुई दिखी तो वहाँ ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक उत्तम रमोला और उनकी टीम की नजर उस बच्ची पर पड़ते ही बिना एक पल गंवाए बच्ची को अपनी गोद में उठाकर उसे शांत कराया और सूझबूझ और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उसके परिजनों की खोज शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बच्ची के परिजनों को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।