पंचायत चुनाव के लिए 455 कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
DESK THE CITY NEWS
अगस्त्यमुनि। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु सोमवार को अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा हॉल में प्रथम पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट एवं द्वितीय मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण सत्र में कुल 459 कार्मिकों में से 455 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे, जो निर्वाचन व्यवस्था के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं सजगता को दर्शाता है। प्रशिक्षण में मत पेटी संचालन, मत पत्र लेखा, पीठासीन डायरी, टेंडर वोट अभिकर्ताओं की नियुक्ति, पोलिंग बूथ की व्यवस्था, मतदान की प्रक्रिया, मतदाता पर्ची समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, मतपेटी नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट एवं सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली उपस्थित रहे।
मतदान दलों का किया गठन
पौड़ी। पंचायत चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया के लिये पोलिंग बूथों में तैनात मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में ई.एम.एस.सॉफ्टवेयर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने बताया कि इस रेंडमाइजेशन के बाद मतदान दलों का गठन कर दिया गया है और उन्हें ब्लॉक आवंटित कर दिये गये हैं।
आईजी गढ़वाल ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नीलकंठ कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने समीक्षा बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत चुनाव व कांवण मेला से सम्बन्धित व्यवस्था ड्यूटियों के प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा-परिचर्चा कर आवश्यक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता, कांवड़ यात्रा मार्ग पर भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। बैठक में एसएसपी लोकेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, प्रभारी चुनाव सेल निरीक्षक डी.एस.कप्रवाण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।