लाल घाटी के शेर जन संघर्षों व आंदोलनो की नेता थे कमलाराम नौटियाल
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के नेता लाल घाटी गाजणा के शेर कामरेड कमलाराम नौटियाल का 12वां स्मर्ति सम्मान समारोह पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएफओ डी पी बलोनी ने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं वरन पूरे देश में कमलाराम नौटियाल को लोग ईमानदार, निडर, निर्भिग नेता के रुप में याद करते हैं। वास्तव में कमलाराम नौटियाल जनसंघर्षों व आंदोलनों के नेता रहे हैं। आम जनमानस की जरुरतों को उन्होने बहुत बारीकी से समझते हुए उत्तरकाशी से लेकर दिल्ली तक आवाज उठाई। वे जनता के बीच के नेता रहे उन्होने जनता के हकहकूकों के लिऐ खूब लाठी, गोली, डंडे, जेल में रहे यही सच्चे नेता के आभूषण होते हैं। प्रगतिशील मंच की संयोजिका प्रोफेसर मधु थपलियाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष समाज के ऐसे लोग जो समाज को मजबूत बनाते हैं लेकिन मौन रुप से कार्य करते हैं, ऐसे लोगों को खोजकर लाकर उनको सम्मानित करना ही मंच का उद्देश्य रहा है। इस मौके पर कई ऐसे समाज के व्यत्तित्वों को सम्मानित किया गया जिनका समाज को सुद्ढीकरण में उत्तराखंड के गांव को बचाने में, उत्तराखंड की बोली को संरक्षित करने में जो लोग अपना योगदान दे रहे हैं ऐसे विभूतियों को आज सम्मानित किया गया।