मोहर्रम पर निकाला मातमी जुलूस
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। कालसी इमामबाड़ा इमामे मुन्तजिर में रविवार को दसवें मोहर्रम पर जुलूस निकालकर शिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की याद में मातम किया। जुलूस इमामबाड़ा से कातिलगाह तक गया। इस दौरान नौजवानों ने नोहा खानी और मर्सिया पढ़े। अकीदतमंदों ने हुसैन के नारे भी लगाए। मातम के दौरान पुरुषों ने जंजीर और ब्लेड से अपने शरीर पर प्रहार किया, महिलाओं ने काले कपड़े में सीना पीट कर शोक व्यक्त किया। हसन रजा ने बताया ब्लड और छुरी का मातम इमाम हुसैन की सच्चाई और इंसाफ के लिए किया जाता है, यह इंसाफ के लिए दी गई कुर्बानी का प्रतीक है।
वही अंबाडी में भी बल्टी समुदाय के लोगों ने दसवां मोहर्रम पर जुलूस निकाला और इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया। इस मौके पर सफदर अली, शेर खान, हैदर, मेहंदी, मामू खान आदि मौजूद रहे।