लक्ष्मणझूला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज

लक्ष्मणझूला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी। लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को धर दबोचा। घटनाक्रम के अनुसार अभिषेक सोनी निवासी जोधपुर राजस्थान ने बीते शाम को थाने आकर सूचना दी की वह दिन में सपरिवार ऋषिकेश क्षेत्र से लक्ष्मण झूला में घूमने आए थे तथा परमार्थ निकेतन आरती के समय किसी अज्ञात चोर ने उनका ब्राउन कलर का पर्स चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने देरशाम गंगा लाइन सड़क के पास में अभियुक्त बादल पुत्र हरिराम निवासी राम तीर्थ नगर थाना नबी करीम दिल्ली को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला, उप निरी. उत्तम रमोला, अपर उप निरी. मनोज, हेड का. सुवर्धन ओर पीआरडी जवान विमल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *