दूसरे दिन 958 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे, कुल 1183 नामांकन पत्र जमा
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जनपद में नामांकन की गतिविधियों में तेजी देखी गयी। जिले में कुल 958 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।इसके साथ ही अब तक कुल 1183 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस.भदौरिया की निगरानी में जनपद के सभी विकासखंडों में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। अधिकारी स्वयं कंट्रोल रूम के माध्यम से हर विकासखंड से नामांकन संबंधित सूचनाएं प्रतिदिन संकलित कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं,ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।