गुड्डू लाल बने निर्विरोध प्रधान
DESK THE CITY NEWS
जखोली। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत जखवाड़ी तल्ली में गुड्डू लाल को निर्विरोध ग्राम पंचायत प्रधान मनोनीत किया गया है। गांव में निवर्तमान प्रधान दीपा देवी धिरवाण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला मंगल दल एवं बुजुर्गों के साथ युवाओं ने एकमत होकर गुड्डू लाल को निर्विरोध ग्राम प्रधान मनोनीत किया है। गांव में लगातार तीसरी बार एक बार निर्विरोध रुप से प्रधान मनोनयन पर सहमति बनी है।