पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण कराएं संपन्न
DESK THE CITY NEWS
चमोली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने वर्चुअल समीक्षा बैठक कर चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी सर्वेश पंवार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा असामाजिक तत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।