सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन
DESK THE CITY NEWS
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य में सहकारिता को विस्तार देने के लिये आगामी 8 व 9 जुलाई को दो दिवसीय मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें सहकारी बैंकों एवं एमपैक्सों को और अधिक सुदृढ़ व सुविधाजनक बनाये जाने तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गोष्ठी में निर्धारित लक्ष्यों के क्रियान्वयन को लेकर ठोस रणनीति बनाई जायेगी। मंथन कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल होंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शासकीय आवास पर सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दी।