प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे मतदान अधिकारियों को नोटिस जारी
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। गुरूवार को पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन 728 पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों में से 17 अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।
संस्कृति भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में 711 पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्हें डमरू हॉल में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी मतदान अधिकारियों का पहला रेंडमाइजेशन पूर्व में हो चुका है। उन्होंने बताया कि पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों का यह प्रशिक्षण आठ चरणों में किया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा।