आपदा से निपटने के लिये हर स्तर पर रखी जाए सतत निगरानी: डीएम

DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद गढ़वाल में 3 जुलाई से 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। जिसको लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने समस्त अधिकारियों और विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी स्थिति से निपटने के लिये हर स्तर पर सतत निगरानी रखी जाय और फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय और सजग रहें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की सूचना तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दी जाय ताकि त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई व अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि अगर कहीं भी सड़कों में अवरोध उत्पन्न होता है, तो उसकी जानकारी तुरंत साझा की जाय और मार्गों को शीघ्र सुचारू किया जाय। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत स्तर के सभी कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने और किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी स्थिति से निपटने के लिये हर स्तर पर सतत निगरानी रखी जाय और फील्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय और सजग रहें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की सूचना तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दी जाय ताकि त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई व अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि अगर कहीं भी सड़कों में अवरोध उत्पन्न होता है, तो उसकी जानकारी तुरंत साझा की जाय और मार्गों को शीघ्र सुचारू किया जाय। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत स्तर के सभी कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने और किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहने को कहा गया है।