डिस्ट्रिक एआरओ ने कोटाबाग में परखी चुनावी तैयारी, किया निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
कालाढूंगी(नैनीताल)। अपर जिलाधिकारी एवं जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी विवेक राय ने बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय कोटाबाग पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया, एवं चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कोटाबाग ब्लॉक में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉकों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जो लगातार चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उप जिलाधिकारियों द्वारा भी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। किसी भी समस्या की स्थिति में नोडल अधिकारियों द्वारा त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर आमजन में उत्साह देखा जा रहा है और लोग सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संभावित भूस्खलन अथवा सड़क मार्ग अवरोध वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों एवं इंजीनियरों की 24 घंटे की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रशासन रेखा कोहली आदि उपस्थित रहे।
तहसील का किया निरीक्षण।
कालाढूंगी। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कालाढूंगी तहसील का निरीक्षण किया। कोटाबाग से लौटते समय वो शाम पांच बजे तहसील पहुंचे,उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें सभी की उपस्थिति पाई गई।