मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देवभूमि में किए गए ऐतिहासिक कार्य: अजेय
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर आगामी 4 जुलाई को आयोजित होने वाली विकास संकल्प पर्व जनसभा ऋषिकुल हरिद्वार को लेकर बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अनेको ऐसे बड़े कार्य किए हैं। न केवल हमारा प्रदेश उत्तराखंड बल्कि उदाहरण के तौर पर पूरे देश के अनेकों राज्य जिसका अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने चार वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल में अनेकों योजनाओं एवं कानूनो के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। कहा कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर विकास संकल्प पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी आदित्य चौहान, दान सिंह रावत, जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, डॉ मधु सिंह, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, महापौर किरण जैसल आदि उपस्थित रहे।