निरीक्षण कर साफ-सफाई और मरीजों की चिकित्सा सेवा पर दिया जोर
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बुधवार को अस्पताल के विभिन्न वार्डाे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डाे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सफाई सुपरवाइजर के साथ ही वार्डाे में तैनात नर्सिग अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही समय पर डियूटी पर आने तथा तीन समय पर हाजरी रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर करने के निर्देश दिये। उन्होंने वार्डाे में मरीज के साथ एक या दो ही तीमारदार रखे जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कतिपय वार्डाे में एक मरीज के साथ सात-आठ लोग वार्ड के अंदर भरे रहते है। जो संबंधी नर्सिंग अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वार्ड में एक या दो ही तीमारदार मरीज के साथ अंदर रहे। कहा कि गेट पास भी बनाये गये है,इसके बाद भी वार्डाे में अत्यधिक लोगों आ रहे है। इसमें नर्सिंग अधिकारियों को वार्डाे की जिम्मेदारी सही से निभानी होगी। इसके साथ ही वार्डाे में फंखे खराब होने सहित अन्य समस्या पर उन्होंने संबंधी विभाग को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि पहले से अब अधिक नर्सिंग अधिकारी वार्डाे में तैनात है, इसके लिए सभी को वार्डाे की सजावट एवं सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। जबकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियां ना हो इसके लिए सभी को तप्तर रहना होगा।