पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुआ सोने की चोरी का फरार अभियुक्त
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। करीब सात माह पहले श्रीनगर स्थित ज्वैलरी की दुकान से सोने के आभूषण चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को आखिरकार पुलिस पश्चिम बंगाल से दबोच लाई। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
बता दें कि 18 दिसंबर 2024 को वादी श्यामुल राणा हाल निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मेरी काष्ट कला रोड़ श्रीनगर में सोने के आभूषण की दुकान है, जिसमें वह आभूषण फिनिशिंग का कार्य भी करता है। कारीगर प्रदीप मलिक निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल जो दिनांक 15 नवंबर 2024 को घऱ से दुकान की चाबी और सामान लेकर दुकान खोले बिना 119.5 ग्राम सोना लेकर फऱार हो गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार कोतवाली श्रीनगर पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम बनाम प्रदीप मलिक पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि प्रदीप मलिक के साथ साथ उसका साथी मैदुल इस्लाम और मैदुल इस्लाम का साला शेख शकील भी इस सोने के गबन में शामिल है, क्योंकि ये सभी सोने की कारीगरी करते है अतः इनके द्वारा सोने का गबन किया गया। मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त शेख शकील को दिल्ली से 15 फरवरी 2025 को गबन किये गये 70 ग्राम सोना के साथ सुईवालान जामा मस्जिद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। जबकि फरार अभियुक्त मैदुल इस्लाम को 30 जून 2025 को उपजिला कारागार श्रीरामपुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।