क्लस्टर योजना के अंतर्गत बाढ़ वाला शिफ्ट करने का आदेश आते ही ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। विकास नगर मेहुवाला खालसा गांव में खुला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सरकार के द्वारा बाढ़ वाला विद्यालय में शिफ्ट करने को लेकर बुधवार को सभी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और बताया ग्राम सभा मेहुवाला में कक्षा 6 से 10 तक हाई स्कूल के रूप में संचालित है, जिसमें वर्तमान में छात्र संख्या 184 है जो जुलाई 2025 में प्रवेश के बाद लगभग 200 हो जाएंगे।
गत वर्ष से 200 से अधिक छात्र संख्या रही है और विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक है तथा कुल छात्र संख्या 60 से 70 प्रतिशत बालिकाएं हैं। सरकार की क्लस्टर योजना में इस विद्यालय को भी क्लस्टर विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज बाढ़ वाला विकास नगर में संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा हम अपने विद्यालय को क्लस्टर योजना से बाहर रखना चाहते हैं तथा इस क्लस्टर योजना का पूरा जोर विरोध करते हैं क्योंकि कलेक्टर योजना में जाने से हमारे बालक बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। हम अपनी बालिकाओं को इस विद्यालय से बाहर नहीं भेजना चाहते हैं। सभी ग्राम वासियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि इस विद्यालय को यहीं पर रहना दिया जाए। प्रदर्शन करने वालों में विक्रम सिंह, आसाराम शर्मा, ज्ञान सिंह, सूरज सिंह, हनीफ, अब्दुल, रजाक आदि ग्रामीण मौजूद रहे।