भंडारा करने कांवड़ भक्तों को लेकर आ रहा था ट्रक
DESK THE CITY NEWS
देहरादून/टिहरी। टिहरी गढ़वाल जनपद में कांवड़ियों के लिए भंडारा करने कांवड़ भक्तों को लेकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि अठारह अन्य घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया।
टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार पूर्वाह्न एक ट्रक फकोट से आगे ताछला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक में सवार कुल 21 लोग हर्षिल (उत्तरकाशी) की तरफ कांवड़ भंडारा के लिए जा रहे थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सैनियों की बड़ी चौपाल, मोहल्ला कास्तवाडा, सिकन्द्राबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक, नरेंद्र नगर, संजय मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक में एक चार साल का बच्चा भी था। जो केबिन में आगे फंसा था। पुलिस ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया।
बताया कि हादसे में विक्की पुत्र महेंद्र (30), सुनील सैनी पुत्र मिल चंद और संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि ईश्वर सैनी (49), अतर सिंह (60), रवि (30), कुलदीप (35), झम्मन सिंह (70), बनवारी (55), मुकेश (59), प्रेम सिंह (50), जुगनू (35) और तुषार प्रजापति (17) को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, भजन लाल (45), लेखराज (40), टिंकू (29), मूलचंद (40), राहुल (28), नकुल (04), बिशन (34) को भी स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल विनीत को एम्स, ऋषिकेश भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने की घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि घायलों को हर संभव इलाज दिया जा रहा है।