नगर पंचायत की पहल, नगर की सरकार जनता के द्वार का शुभारंभ
DESK THE CITY NEWS
थराली। नगर पंचायत थराली ने एक नई पहल शुरू की है। नगर की सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत थराली नगर पंचायत क्षेत्र के भेंटा गांव से शुभारंभ हो गया है . नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत और अधिशासीय अधिकारी अकबीर सिंह ने नगर में एक अलग पहल की है. जिससे की जनता की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो सके आवश्यक कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा .भेटा गाँव पहुंचने पर इस सराहनीय पहल के लिए ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कहा कि पूरे उत्तराखंड में थराली नगर पंचायत ने इस अनोखी पहल को धरातल पर उतारा .जिससे कि नगरवासियों की समस्या नगर के अलग-अलग वार्ड में जाकर उनकी समस्याएं सुनी जाए और समस्या का समाधान किया जाय. जिससे कि नगर वासियों को कोई दिक्कत न हो समय पर उनके कार्य किए जाएं
आपको बता दें कि अभी नगर क्षेत्र में अधिकांश जगहों पर पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं है. कुछ वार्ड में स्टेट लाइट खराब पड़ी है मार्गो का सुधारीकरण होना है .क्षतिग्रस्त मार्गों की कार्य योजना तैयार होनी है, बाइको की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानो का चयन होना है. जिससे कि नगर का विकास तेजी से हो और नगर वासियों के लिए सुविधा मुहैया कराया जा सके .नगर के लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए नगर पंचायत थराली ने नगर की सरकार जनता के द्वार एक अनोखी पहल थराली नगर पंचायत ने शुरू की है. जिससे कि नगर के लोगों की समस्या उनके घर-घर जाकर सुनी जाएगी. और समस्याओं का समाधान किया जाएगा नए कार्यों की कार्य योजना बनाई जायेगी जल्दी ही धरातल पर कार्य शुरू किए जायेंगे ।
इस अवसर पर पर्यावरण पर्यवेक्षक के नवीन तिवारी ,पार्षद भेंटा मोहनी देवी, वीरेंद्र सिंह , महावीर सिंह ,गोदांबरी देवी, कुंवर सिंह, दयाल सिंह , आदि लोग मौजूद थे ।