जौनपुर रेंज के मोरियाना तोक में वन पंचायत व ग्रामीणों ने निभाई हरियाली की जिम्मेदारी
DESK THE CITY NEWS
थत्यूड (टिहरी गढ़वाल)। बुधवार को जौनपुर रेंज के अंतर्गत भाल बीट की भाल-1 क्षेत्र (मोरियाना नामे तोक) में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के कुल 50 पौधे रोपे गए, जिनमें प्रमुख रूप से बांज, बुरांश, काफल, देवदार, तुलसी, रीठा एवं अमरूद जैसी प्रजातियां शामिल रहीं। साथ ही ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों ने इन पौधों के संरक्षण और नियमित देखभाल का सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वन पंचायत सरपंच मराड़ गांव के सोबत सिंह महर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जंगल बचेंगे तो जल, जीवन और जलवायु भी बचेगी।
वन संरक्षण सिर्फ वन विभाग की नहीं, हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और बच्चों से प्रकृति के प्रति जागरूक बनने की अपील की।
कार्यक्रम में जौनपुर रेंज की ओर से वन विभाग के कर्मियों
रामलाल लेखवार, विजेंद्र कोकलियाल, लोकेंद्र रावत, गोविंद पंवार और मंजीव ने भाग लिया।
इन अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को वनों की जैव विविधता, जल संरक्षण और पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र में पौधों की भूमिका के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की खास बात रही स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी, जिन्होंने केवल पौधरोपण ही नहीं किया, बल्कि प्रत्येक पौधे को संरक्षित रखने का व्यक्तिगत दायित्व भी लिया।
यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व समृद्ध पर्यावरण की दिशा में एक सशक्त कदम है।