पालिका अध्यक्षा ने किया खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
DESK THE CITY NEWS
कालाढूंगी(नैनीताल)। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने खेल विभाग हल्द्वानी द्वारा स्वीकृत मिनी स्टेडियम कालाढूंगी में संचालित खेल प्रशिक्षण शिवर का शुभारंभ करते हुए निरीक्षण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक शारीरिक एवं सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खिलाड़ियों से मेहनत कर कालाढूंगी क्षेत्र जिला राज्य एवं देश का नाम ऊंचा करने को प्रेरित किया। खेल प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कई खिलाड़ी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन एवं उदयीमान योजना के तहत निर्धारित धनराशि हर महीने प्राप्त कर रहे हैं, तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। पालिका अध्यक्षा कत्यूरा द्वारा बच्चों के पीने के पानी की समस्या को देखते हुए एक वाटर फिल्टर लगाने की घोषणा की गई। अवसर पर राजेंद्र सिंह नेगी एवं बच्चों ने पालिका अध्यक्षा कत्यूरा का आभार जताया। इस दौरान प्रशिक्षक मनमोहन बसेड़ा, स्पोर्ट्स समिति सचिव गोविंद पांडे, कमलेश रावत, अर्जुन करायत संतोष मेहरा, दिव्यांशु टम्टा, दिनेश भंडारी, धरती कत्यूरा आदि शामिल रहे।
आरुष पांडे का स्पोर्ट्स हॉस्टल में चयन।
कालाढूंगी। यहां के सामाजिक कार्यकर्ता सहित मोबाइल कारोबारी एवं क्रिकेट खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स समिति सचिव गोविंद पांडे के युवा पुत्र आरुष पांडे का स्पोर्ट्स हॉस्टल नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में चयन होने पर उसके साथी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की। साथ ही पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा ने आरुष पांडे का स्वागत किया, एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।