पुलिया बंद होने से मार्ग में फैल रहा पानी, राहगीर परेशान
कालाढूंगी(नैनीताल)। कालाढूंगी में सिंचाई गूल की पुलिया बंद होने से पानी मुख्य हाइवे पर फैल रहा है, जिस वजह से स्थानीय दुकानदार तो परेशान हैं ही, साथ ही राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बता दें कि कालाढूंगी में पोस्ट ऑफिस के पास एक सिंचाई गूल है, पानी जाने के लिए जिसकी पुलिया मुख्य हाइवे पर बनी हुई है, इस पुलिया में कचरा आदि भर जाने की वजह से आए दिन गूल का पानी मुख्य हाइवे पर फैल जाता है। आसपास के लोगों के द्वारा बताया गया कि इस बात की शिकायत सिंचाई विभाग से कई बार की गई है, साथ ही सीएम पोर्टल पर भी इस समस्या को रखा गया, मगर आजतक कोई समाधान नहीं हो सका है। यह पुलिया एक दो महीना नहीं बल्कि काफी समय से बंद पड़ी हुई है, और सिंचाई का पानी हाइवे पर फैलता रहता है। हाइवे पर फैल रहे इस पानी से जब कोई वाहन निकलता है तो कई दुकानों तक पानी जाता है तो कई राहगीर भी भीग जाते हैं, स्थानीय लोगों का चलना भी मुश्किलों भरा हो गया हैं। स्थानीय लोगों ने सिंचाई विभाग से उक्त गूल की पुलिया की सफाई करने की मांग की है।