सूबे में मेडिकल फैकल्टी के लिये बनेगी पृथक स्थानांतरण नीति: डॉ. धन सिंह रावत

सूबे में मेडिकल फैकल्टी के लिये बनेगी पृथक स्थानांतरण नीति: डॉ. धन सिंह रावत
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनात मेडिकल फैकल्टी के लिये पृथक स्थानांतरण नीति बनाई जायेगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुये नई स्थानांतरण नीति तैयार करने को कहा गया है। इसके अलावा विभाग में लम्बे समय से रिक्त पदों को भरा जायेगा साथ ही कार्मिकों को प्रमोशन का भी लाभ सुनिश्चित किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में हेल्थ नेटवर्क मजबूत करने के दृष्टिगत दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सकों के मानदेय में वृद्धि की जायेगी।
यह बात प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित ‘डॉक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड-2025’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मजबूत स्वास्थ्य तंत्र विकसित करने में जुटी है। इसके लिये सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। जिनमें राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्साधिकारियों, नर्सिंग अधिकारियों, पैरामेडिकल व तकनीकी स्टॉफ की बड़े पैमाने पर नियुक्ति की है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों एंव चिकित्सालयों में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम में कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, कुलपति आयुर्वेद विश्वविद्यालय डॉ.अरूण त्रिपाठी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. गीता जैन सहित विभागीय अधिकारी,मेडिकल प्रोफेशनल्स एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
8 डॉक्टरों को मिला सम्मान
श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल कॉलेज में डाक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय में मरीजों के हित में बेहतर योगदान देने वाले आठ डॉक्टरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने भी सभी डॉक्टरों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए सभी डॉक्टरों से मरीज, छात्र एवं संस्थान हित में बेहतर से बेहतर कार्य की अपेक्षा की।
बार एसोसिएशन ने किया आभार व्यक्त
श्रीनगर गढ़वाल।  बार एसोसिएशन श्रीनगर के अधिवक्ताओं ने डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉक्टरों को सम्मानित करने पर केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष परमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जयाड़ा, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष विवेक जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *