यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी

DESK THE CITY NEWS

उत्तरकाशी। भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सिलाई बैंड के पास वाश आउट सड़क मार्ग शीघ्र खुलने की संभावना है। वहीं ओजरी में भी भारी मशीनों से कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के लिए दोनों ओर से सात पोकलैन और जेसीबी मशीनें दिन-रात जुटी हुई है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं यमुनावैली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहकर राहत एवं पुनर्वासन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व एवं त्वरित निर्णयों से जहां सड़क मार्ग को तीव्र गति से बहाल किया जा रहा है,वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को ओजरी से सिलाई बैंड तक पैदल मार्ग से वहां से ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था के माध्यम से सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता सड़क मार्गों को शीघ्रातिशीघ्र सुचारू करना एवं तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। उन्होंने मौके पर तैनात सभी टीमों को पूरी संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी आज सिलाई बैंड से ओजरी तक पैदल मार्ग से पहुंचे। इस दौरान पैदल यात्रियों से बातचीत करते हुए उनके गन्तव्य तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा की गई ट्रांसशिपमेंट व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

 


बड़कोट। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल की उपस्थिति में स्यानचट्टी में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के संबंध में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने स्यानचट्टी के पास कुंसाला, कुपड़ा और त्रिखली गांवों को जोड़ने वाले मोटर पुल की एप्रोच सड़क के पुनर्निर्माण,ग्रामीण पैदल मार्गों के दुरुस्तीकरण तथा स्यानचट्टी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग की। इसके अलावा स्यानचट्टी में गदेरे से आए मलबे के कारण नदी के बहाव को सुचारू करने की भी आवश्यकता जताई गई। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सड़क मार्गों को शीघ्र बहाल करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *