केदारनाथ जीर्णाेद्धार के लंबित कार्यों को तत्परता से करें पूरा: जिलाधिकारी
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में केदारनाथ धाम में चल रहे जीर्णाेद्धार एवं पुनर्विकास परियोजना के विभिन्न फेजों के अंतर्गत हो रहे कार्यों, की प्रगति तथा केदारनाथ परियोजना से संबंधित लंबित मुद्दों के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान में लंबित प्रमुख मुद्दों की जानकारी ली। परियोजना के पूरा होने के बाद संचालन और रखरखाव की योजना चिंतन स्थल, शिव उद्यान, ओपन एयर थियेटर और केदार परिचय संग्रहालय के लिए, परियोजना पर आने वाले अधिकारियों के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग प्रक्रिया, निर्माण और नाजुक सामग्रियों को साइट पर ले जाने के लिए चिनूक की बुकिंग में सुविधा पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। उन्होंने मोबाइल टावर शिफ्टिंग हेतु सभी हितधारकों से वार्ता कर शीघ्र टावर हेतु भूमि चयन एवं टावर शिफ्टिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी उखीमठ अनिल शुक्ला, तहसीलदार प्रदीप नेगी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी विनय झिंकवाण, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।