सीरियल अंतर्राज्य चोर गैंग के 03 सदस्य 8 लाख की चोरी की संपति के साथ गिरफ्तार

सीरियल अंतर्राज्य चोर गैंग के 03 सदस्य 8 लाख की चोरी की संपति के साथ गिरफ्तार

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। विकास नगर पुलिस ने सीरियल अंतर्राज्य चोर गैंग के 03 सदस्यों को 8 लाख की चोरी की संपति के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार हिमांशु नेगी पुत्र स्व0 त्रिलोक सिंह नेगी निवासी शिवा कॉलोनी पांवटा रोड़ हरबर्टपुर ने तहरीर देकर बताया कि 18 जून को अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव महत जनपद अल्मोडा गया था, लेकिन ज बवह 24 जून को वापस आया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी ज्वैलरी (सोना चांदी) एवं लगभग 40000 रुपये कैश किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की। जिस पर मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को झाडूवाला चौक के अन्दर बगीचे की ओर विकासनगर क्षेत्र से अभियुक्त स्वतंन्त्र शर्मा, अमित कुशवाह और आकाश विश्वकर्मा को चोरी के माल के साथ उस समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई जब यह उक्त तीनों अभियुक्तगण चोरी करने की फिराक में निकले थे। यदि इनको नहीं पकड़ा जाता तो यह क्षेत्र में लगातार घटनाओं को अंजाम देने में अग्रसर थे।

कर रहा था सरकारी नौकरी की तैयारी, बन गया चोर

तीनों अभियुक्त गणों से पूछताछ में मुख्य अभियुक्त स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि करीब 2 वर्ष पहले नेटवर्किंग बिजनेस करने हरबर्टपुर आया था, यहां एक कमरा इसको कंपनी द्वारा दिलवाया गया था, करीब 6 महीने काम करने के बाद कोई बड़ी इनकम न होने के कारण इसने नेटवर्किंग का कार्य छोड़ दिया और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने लगा, पैसे की दिक्कत होने लगी तो छोटी मोटी चोरी करने लगा जब इसको चोरी में अच्छा मुनाफा लगा तो इसने अपने साथ पढ़ने वाले आकाश जो कि झांसी में मजदूरी का काम करता था, उसको बताया, तो आकाश त्यार हो गया और अपने साथ अपने परिचित अमित कुशवाह को भी हरबर्टपुर ले आया, तीनों एक रूम पर रहकर दिन में रेकी करते थे, जिन घरों के ताले होते थे उनको चिन्हित कर लेते थे, और आने जाने के रास्ते इत्यादि की पूरी रेकी कर लेते थे, और उसके बाद रात्रि को गैती और सबब्ल लेकर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी कर लेते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *