पौड़ी पुलिस ने 3 लाख की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा
DESK THE CITY NEWS
कोटद्वार। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार व सी.आई.यू. पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान तस्कर रोहित जोशी पुत्र स्व हीरा बल्लभ जोशी, निवासी-मानपुर कोटद्वार को रोककर तलाशी ली। उसके कब्जे से 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
261 ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा
श्रीनगर गढ़वाल। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कलियासौड बैरियर पर स्कूटी सवार युवक सौरभ भट्ट निवासी-तिलवाडा रूद्रप्रयाग को 261 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय शैलानी, अपर उपनिरीक्षक निजाम अली, सी.आई.यू. मुख्य़ आरक्षी जयप्रकाश खत्री आदि शामिल थे।