अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में पांच छात्र चयनित
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। सेपियंस स्कूल विकास नगर के पाँच छात्रों का चयन नेपाल में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में किया गया है। बता दें कि विगत माह सोनीपत, हरियाणा में राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ’यूथ गेम्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया’ की तरफ से किया गया, जिसमें रितिक थापा, लक्ष्य तोमर, अंशुमन चौहान, निशांत पांडे, देवांश तोमर ने फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर उनका चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्षा इंदिरा रानी सपरा, सेक्रेटरी रविकांत सपरा, प्रबंधक रशिता सपरा, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा, नंदी बिष्ट, अश्वनी कुमार आदि ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।