पूर्व ब्लॉक प्रमुख संपत सिंह रावत के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब क्षेत्र में विकास की नई बयार

पूर्व ब्लॉक प्रमुख संपत सिंह रावत के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब क्षेत्र में विकास की नई बयार

DESK THE CITY NEWS
 श्रीनगर गढ़वाल। जनपद-पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड खिर्सू ग्वाड़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रबल दावेदार और पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा पौड़ी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख खिर्सू संपत सिंह रावत ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्वाड़ क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मुसोली,पोखरी,ल्गयालयू बगड़,बुदेशु,मंगलाकोटी,चोरकंडी,रीगाड़ी,कंडोली जैसे गांवों में जाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। जनसंपर्क के इस सिलसिले में गांव-गांव में लोगों ने श्री रावत का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामवासियों ने उनके पिछले कार्यकाल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने का संकल्प दोहराया। ग्रामीणों ने फल,जूस आदि भेंट कर आत्मीयता जताई,जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि इस बार खिर्सू ग्वाड़ क्षेत्र का जनमत एक कर्मठ,ईमानदार और अनुभवी नेतृत्व के पक्ष में जाता दिख रहा है। ग्रामीणों ने गिनाए प्रमुख कार्यकाल के उल्लेखनीय कार्य: पोखरी गांव के अरविंद बहुगुणा ने स्मरण करते हुए कहा कि आपके प्रयासों और संगठन के सहयोग से सांसद निधि के अंतर्गत हमारे गांव में मिलन केंद्र का निर्माण हुआ,जो आज सामाजिक आयोजनों का मुख्य केंद्र बना है। रीगाड़ी के वरुण बहुगुणा ने कहा कि प्रमुख रहते हुए आपने जो विकास कार्य किए वह इस क्षेत्र के लिए मिसाल हैं। हम सब चाहते हैं कि आप जैसा साफ-सुथरी छवि वाला प्रतिनिधि हमारे क्षेत्र का नेतृत्व करे। चोरकंड़ी गांव के संजय सिंह ने बताया कि आपके कार्यकाल में हमारे गांव के पेयजल टैंक का पुनर्निर्माण और संपर्क मार्ग का निर्माण हुआ था,जिससे आज सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। कंडोली के ग्राम प्रधान नरेंद्र पंवार ने भावुक होकर कहा कि आपके प्रयासों से हमारे गांव के प्राथमिक विद्यालय बगड़ का पुनः निर्माण करवाया था। हम सभी आपको पुनः प्रतिनिधित्व करते देखना चाहते हैं। वहीं के ग्रामीण जगदम्बा प्रसाद उनियाल ने कहा कि आप जब खिर्सु प्रमुख थे तब आपने कंडोली महादेव सौंदर्यीकरण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई थी। बुदेशू की पूर्व ग्राम प्रधान विनोद पंवार ने रावत के विकास कार्यों को याद करते हुए कहा कि आपके समय में सीसी मार्ग,स्कूल निर्माण और पेयजल सुधारीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। आपकी विकासशील सोच के हम साक्षी हैं। पूर्व प्रधान मुसोली सुरचद ने कहा की आपके प्रमुख के दौरान अनु बस्ती जखोट में पेयजल टैंक निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त करवाई थी और गरिब परिवारों को तत्कालीन आवास सुविधा उपलब्ध कराई थी। मुसोली निवासी राजेंद्र मेवाड़ ने कहा की आपका कार्यकाल इस क्षेत्र के लिए सौभाग्यशाली रहा। आप जैसे जनप्रतिनिधि का मिलना आज के समय में दुर्लभ है। समस्याएं सुनी,समाधान का भरोसा दिया,जनसंपर्क के दौरान संपत सिंह रावत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि यदि जनता ने एक बार फिर सेवा का अवसर दिया तो क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि आपका स्नेह और विश्वास मेरे लिए नई ऊर्जा है। मैं इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। खिर्सू ग्वाड़ क्षेत्र में संपत सिंह रावत के पक्ष में जिस तरह जनसैलाब उमड़ रहा है,उससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि जनता इस बार एक अनुभवी और विकासोन्मुख नेतृत्व को मौका देने के मूड में है। निष्कर्ष: पूर्व प्रमुख रावत का यह जनसंपर्क अभियान न सिर्फ एक राजनीतिक दौरा साबित हुआ,बल्कि यह जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विश्वास की एक नई डोर भी बुनता नजर आया। अब देखना यह है कि क्या यह विश्वास चुनावी नतीजों में भी तब्दील होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *