तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही प्रशासन जुटा तैयारियों में
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है, प्रदेश में भारी बारिश से आपदा जैसे हालात बन गए हैं। रविवार को उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मची है और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिलाधिकारी डीएम प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए और गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर चारधाम यात्रा अगले 24 घंटों के लिए रोक दी गई है। जनपद में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों में रुकवाने के निर्देश पुलिस और संबंधित एसडीएम को दे दिए गए हैं।
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादनू, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य के शेष जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। राज्य के सभी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।