गौसदन में बीमार पशुओं दिया जा रहा उपचार

गौसदन में बीमार पशुओं दिया जा रहा उपचार

DESK THE CITY NEWS

श्रीनगर। चार धाम यात्रा मार्ग से नगर निगम गौसदन, श्रीनगर में भेजे गये निराश्रित गौ वंशीय पशुओं के बीमार होने की सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  के निर्देशानुसार विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीमार पशुओं को समय पर उपचार करते हुए गौसदन में तैनात कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि श्रीनगर स्थित गौ सदन में मवशियों के बीमार होने की सूचना मिलते ही तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजी गयी। शिविर के दौरान कुल 30 निराश्रित गौ वंशीय पशुओं का संपूर्ण चिकित्सा परीक्षण किया गया। इनमें से कई पशुओं को आवश्यक दवाएं प्रदान की गयीं। जबकि कुछ गंभीर रूप से बीमार पशुओं को ड्रिप चढ़ाकर  स्वास्थ्य लाभ दिया गया। टीम का नेतृत्व डॉ. उत्तम कुमार ने किया। उनके साथ डॉ. अजित कुमार, विजय कुमार, आकाश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *