परिवार से बिछड़े बालकों को किया परिजनों के सुपुर्द

परिवार से बिछड़े बालकों को किया परिजनों के सुपुर्द

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी। एक नाबालिग बालिका उम्र-13 वर्ष, निवासी- बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़ ने चौकी रामझूला पर आकर बताया कि वह नीलकण्ठ मन्दिर दर्शन करने के लिए अपने परिजनों के साथ आयी है और वह गीता भवन के पास से अपने परिजनों से बिछुड़ गई है। इस पर चौकी रामझूला में तैनात पुलिस कार्मिकों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी पर बने खोया पाया टीम की सहायता से सी.सी.सी.टी.वी कैमरों को देखकर साथ ही स्थानीय लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना प्रेषित कर काफी प्रयासों के पश्चात बच्ची को सकुशल ढूंढ़कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। साथ ही राम बहादुर सिंह, निवासी-छपरा बिहार के पांच वर्षीय बालक को भी पुलिस ने काफी प्रयासों के पश्चात सकुशल ढूंढ़कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम मुख्य आरक्षी सुवर्धन, होमगार्ड अजय, पीवीडी विमल बिष्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *