कांवड़ मेले की सभी तैयारियां समय से करें दुरूस्त: जिलाधिकारी
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत स्थित गीता आश्रम में अधिकारियों की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के दौरान नीलकंठ क्षेत्र के पैदल मार्गों, मोटर मार्गों पर लगे सभी स्टैंड पोस्ट व प्याऊ आदि को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिये। जबकि जल निगम के अधिकारियों को पम्पिंग मोटरों को चालू अवस्था मे रखने व बरसात के मटमैले पानी को फिल्टर करने के लिए तमाम व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिये। वन विभाग के किसी उच्चाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी गयी। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र में वनक्षेत्र से होकर गुजरने वाले पैदल मार्गाे पर आवश्यक फारेस्ट गार्ड्स की तैनाती के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सीसीटीवी लगाए जाने वाले स्थलों का चिन्हीकरण कर सूची उपलब्ध करवाने, कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने, नीलकंठ सहित यमकेश्वर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग का व्यवस्थित प्लान तैयार करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष जौंक बिंदिया अग्रवाल, एएमए जिला पंचायत डॉ. सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ.वीके यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
यातायात के लिये असुरक्षित पुलों की रिपोर्ट दें तत्काल
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम हेल्पलाइन, बायोमेट्रिक प्रणाली, ई ऑफिस, मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देश सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि तत्काल लम्बित कार्यों का निस्तारण एवं मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा बैठकों में दिये गए निर्देशों पर की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो पुल जर्जर स्थिति में हैं उनकी रिपोर्ट तत्काल दें, अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।