मतदाता सूची में अंकित सभी ओबीसी मतदाताओं को जारी किए जाएं प्रमात्र पत्र
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंनन्तिम आरक्षण सूची प्रकाशित होने पर जिला पंचायत वार्ड बजीरा को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित करने पर निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य व विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री, जिला निवार्चन अधिकारी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व अन्य पिछड़ी जाति आयोग उत्तराखण्ड को ज्ञापन भेजकर कहा है कि ओबीसी के तहत जितने नाम मतदाता सूची में अंकित हैं, उन सबको ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किया जाये।
भूपेंद्र सिंह भंडारी ने ज्ञापन में कहा है कि पंचायत चुनाव 2025 के लिए 8 बजीरा जिला पंचायत वार्ड ओबीसी महिला हेतु आरक्षित की गयी है। कहा कि सीट निर्धारण के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के साथ सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएस वर्मा एकल समिति की रिपोर्ट को आधार बनाकर बजीरा वार्ड की ओबीसी जनसंख्या 2102 के साथ ही त्रिजुगीनारायण वार्ड ओबीसी जनसंख्या 734 तथा सिल्लाबमण गांव की ओबीसी जनसंख्या 896 है, प्रथम दृष्टया आरक्षण के लिए व निर्धारण को देखते हुये इस सीट का ओबीसी महिला हेतु आरक्षित होना उचित प्रतीत होता है, लेकिन भूपेंद्र भंडारी ने कहा है कि प्रश्न यह है कि जितनी जनसंख्या ओबीसी की दिखाई गई है, उन सबको ओबीसी प्रमाण पत्र जारी क्यों नहीं किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी लिखित आपत्ति पर वे उन्हें लिखित सूचना से अवगत करायेंगे, जिसे वे माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जायेंगे।