तहसील दिवस में आई 9 में से 4 शिकायतों का किया निस्तारण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत गीता आश्रम परिसर में आयोजित तहसील दिवस में आई 9 में से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया,, जबकि शेष पर संबंधित अधिकारियों को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये गये।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में ग्राम पंचायत घायखाल के मनोज नेगी ने अपनी फरियाद में कहा कि तहसील यमकेश्वर के तोक ढ़िकेडा, गौरीखेत, थपड़ियालखेत में बिजली के खंभों की स्थिति जर्जर हो चुकी है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को प्राथमिकता के आधार पर उस संबंधित क्षेत्र का सर्वे करवाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। नगर पंचायत जौंक के सभासद जितेंद्र सिंह धाकड़ ने अपनी फरियाद में नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा गौ वंशीय पशुओं के लिये आश्रय स्थल बनाये जाने की आवश्यकता बतायी। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस विभाग के सहयोग से नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के विचरण पर सख़्त रोक लगाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जौंक बिंदिया अग्रवाल, एएमए जिला पंचायत डॉ. सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
तहसील दिवस में किया समस्याओं का समाधान
रूद्रप्रयाग। मंगलवार को विकासखंड ऊखीमठ के सभागार में आयोजित तहसील दिवस मेें अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जनसमस्याओं की सुनवाई की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसील दिवस में विभिन्न गांवों से आए जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। कार्यक्रम के दौरान कुल 16 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है। इस दौरान तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार प्रदीप नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
14 में से 5 शिकायतों का किया निस्तारण
उत्तरकाशी। मंगलवार को भटवाड़ी में आयोजित तहसील दिवस में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण निर्धारित समय में करने के लिए अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा तहसील दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल, अधिशासी अभियंता विकास प्राधिकरण विनीत कुमार रस्तोगी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।