उत्तराखंड के अशुतोष ने इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप-2025 में दिखाया दमखम
DESK THE CITY NEWS
देहरादून/नासिक। उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी युवा मोटरस्पोर्ट एथलीट अशुतोष ने नासिक में आयोजित इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप 2025 के राउंड 2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया। देशभर के 80 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला करते हुए अशुतोष ने सुपर स्टोक (250सीसी तक) कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया, और ओवरऑल 33वीं रैंक प्राप्त की।
गौर करने वाली बात है कि इस वर्ष की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड से भाग लेने वाले अशुतोष इकलौते राइडर रहे, जिन्होंने पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए जबरदस्त जज्बा और साहस दिखाया। उनकी कैटेगरी में कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जहां उन्होंने कठिन ट्रैक और कड़े मुकाबले का सामना करते हुए शानदार दूसरा स्थान प्राप्त किया।
रेस के बाद अशुतोष ने अपने मन की बात साझा करते हुए अपनी टीमों पहाड़ी रेसिंग, एवरेस्ट रेसिंग और टीम इवाल्यूशन इंडिया के साथ-साथ अपने स्पॉन्सर्स डीआईआरटी एथिक्स और बीडी एंड संस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से अपने भाई शिवम ठाकुर का धन्यवाद किया, जिनकी दी हुई बाइक से वह इस अहम राउंड में भाग ले सके। इसके साथ ही अशुतोष ने अपने ट्रेनर, देहरादून के शार्दुल शर्मा का भी आभार व्यक्त किया। अशुतोष ने कहा, शार्दुल की ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और अनुभव ने मेरी राइडिंग स्किल्स, अनुशासन और मानसिक मजबूती को एक नया मुकाम दिया है। उनके बिना ये सफलता संभव नहीं थी।